डीएम ने संकल्प ऋण शिविर में 785 लाभार्थियों के बीच ऋण वितरित किया गया
सीवान(बिहार)आज डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने ऋण शिविर “संकल्प “के तहत,कृषि ऋण,लघु उद्योग ऋण और खुदरा ऋण योजनान्तर्गत 785 लाभार्थियों को लगभग 40 करोड़ राशि का ऋण वितरण किया गया।
ऋण शिविर “संकल्प “का आयोजन समाहरणालय सभागार में डीएम सीवान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रभारी पदाधिकारी, जिला बैंकिंग शाखा सीवान, उद्योग महाप्रबंधक,सीवान डी.डी.एम.,नवार्ड सीवान, एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सीवान के उपस्थिति में आयोजन हुआ।ऋण शिविर का आयोजन अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीवान द्वारा किया गया।
समाहरणालय सभागार में डीएम सीवान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रभारी पदाधिकारी, जिला बैंकिंग शाखा सीवान, उद्योग महाप्रबंधक,सीवान डी.डी.एम.,नवार्ड सीवान, एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सीवान

