Homeदेशबिहारराजनीति

पंचायत प्रतिनिधि 31 मार्च तक सार्वजनिक कर दें संपत्ति ब्योरा, नहीं तो कार्रवाई करेगी सरकार

पटना:राज्य में पंचायत जनप्रतिनिधियों को हर हाल में अपनी संपत्ति सार्वजनिक करना ही होगा। अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले पंचायत जनप्रतिनिधियों की अब खैर नहीं। इसके लिए 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है। ऐसा नहीं करने वाले मुखिया के विरुद्ध 15 अप्रैल तक कार्रवाई हो जाएगी। पटना में अभी तक किसी मुखिया या जनप्रतिनिधि ने ब्योरा नहीं किया है। इसके बाद प्रशासन की ओर से अब प्रेशर डाली जा रही है। इसके लिए बकायदा सभी जिलों के डीएम के द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है। संपति के ब्योरे में उनके द्वारा अर्जित चल और अचल संपति का विवरण होना चाहिए। इसे जिले की बेबसाइट पर अपलोड करना है, ताकि आमलोग भी इसे देख सकें। पंचायती राज विभाग के निदेशक के पत्रांक 1194 दिनांक 18 फरवरी 2022 के आलोक में जिलाधिकारियों ने मुखिया एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिये है।

पटना जिले में अभी तक प्रखंड स्तर से जिला मुख्यालय को ब्योरा नहीं मिला है। पटना जिले में डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह की ओर से इस संबंध में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र भेजा।

क्यो ब्योरा देना है जरूरी
बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 170 के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को लोकसेवक घोषित कर दिया गया है। वर्तमान समय में पंचायतों में विकास कार्य के लिए बड़ी रकम उपलब्ध कराई जा रही है। बहुत जगहों पर ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि उक्त रकम का उपयोग पंचायत प्रतिनिधि अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए कर रहे हैं। इसीलिए आवश्यक कर दिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों की तरह ही पंचायत प्रतिनिधि भी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराएं।

पटना में 4147 पंचायत प्रतिनिधि हैं

पटना जिले में 4147 पंचायत प्रतिनिधि हैं, जिनमें 309 मुखिया हैं। इसमें 3100 से अधिक वार्ड सदस्यों की संख्या है।क्योंकि पटना जिला बडा है, इसीलिए यहां पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या भी अधिक है। इससे पहले पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से अपनी चल-अचल संपति का ब्योरा नहीं दिया जाता था इसीलिए प्रशासन या पंचायती राज विभाग के पास इसका कोई रिकार्ड नहीं है।
पहले स्पष्टीकरण मांगा जाएगा फिर होगी कार्रवाई
पंचायती राज विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यदि पंचायत प्रतिनिधि चल-अचल संपत्ति का ब्योरा 31 मार्च तक नहीं देते हैं तो उनसे 15 अप्रैल के पहले पहला स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। इसके बाद भी ब्योरा उपलब्ध नहीं कराते हैं तो दूसरा स्पष्टीकरण भेजा जाएगा, जो अंतिम होगा। जो पंचायत प्रतिनिधि संपत्ति का ब्योरा नहीं देंगे उनकी सूची संबंधित डीएम के पास भेजी जाएगी। संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले प्रतिनिधियों पर बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 170 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा डीएम के द्वारा विभाग को भेजी जाएगी।