डीएम ने जनता दरबार में 23 लोगों की समस्याएं सुनी
नालंदा(बिहार)जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जनता दरबार में 23 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

एक आवेदक ने समुदाय भवन को न तोड़ने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर को निर्देश दिया। सौर ऊर्जा से चलने वाली मिनी जल आपूर्ति योजना के तहत मानदेय भुगतान से जुड़ी शिकायत पर कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहारशरीफ को कार्रवाई के आदेश दिए।
बच्चों के नामांकन से जुड़ी समस्या पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया। गलत तरीके से जमाबंदी करने की शिकायत पर अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को कार्रवाई के लिए कहा। अन्य आवेदनों पर भी संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।