Homeदेशबिहारविविध

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

सिवान:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता ने शनिवार को भंटा पोखर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 17 मई 2025 को किया गया। इस दौरान विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए शुरू हुए एफएलसी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि एफएलसी के दौरान हर दिन राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति जरूरी है। इससे आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी कार्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जा सकें।

जिला पदाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों और डिस्प्ले की भी जांच की। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि बिना लॉगबुक में प्रविष्टि के कोई भी व्यक्ति वेयरहाउस में प्रवेश न करे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।