Homeदेशबिहारविविध

मॉडल हाट, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी का डीएम ने किया निरीक्षण

बक्सर:जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने बुधवार को नावानगर प्रखंड के आथर पंचायत में मॉडल ग्रामीण हाट, मॉडल लाइब्रेरी, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने आधुनिक लाइब्रेरी के संचालन पर संतोष जताया। रख-रखाव को लेकर जरूरी निर्देश दिए। मनरेगा के तहत करीब 34 लाख की लागत से बने ग्रामीण हाट का भी जायजा लिया। इस हाट में शौचालय, नडेप, बिजली, लाइट और उद्यान जैसी सुविधाएं हैं। कुल 7 शेड में 84 दुकानें बनाई गई हैं। 4 दुकानें जीविका दीदियों को दी गई हैं। इनमें किराना, सिलाई और ब्यूटी पार्लर की दुकानें चल रही हैं।

डीएम ने निर्माण कार्य जल्द पूरा कर पंचायत को सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस हाट से ग्रामीणों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ग्राहक बेहतर माहौल में खरीदारी कर सकेंगे। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दीवारों पर ग्रामीण संस्कृति से जुड़े चित्र बनाए गए हैं। यह हाट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

इसके बाद डीएम ने परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इसे मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। जल मीनार के कनीय अभियंता को हर वार्ड के घरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया। प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के निर्देश दिए गए। सभी विभागों के कर्मियों को रोस्टर के अनुसार समय पर उपस्थित होकर कार्य निष्पादन करने को कहा गया।