Homeदेशमध्यप्रदेशमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपालविश्वविद्यालय

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने अजाक्स के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके को दी बधाई व शुभकामनाएं

विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में सम्मान समारोह सम्पन्न

भोपाल(एमपी)माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में अजाक्स के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । विश्वविद्यालय के एससी,एसटी सेल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने ज्ञानेश्वर ढोके को पुष्पमाला,पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया । अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप डहेरिया ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश का पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया।कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने श्री ढोके की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत सरल और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं ।

प्रो. सुरेश ने कहा कि वे सदैव कर्मचारी हित में निर्णय लेते रहे हैं । प्रो. सुरेश ने कहा कि पहली बार जब उन्होंने कुलपति के रुप में कार्यभार संभाला था तो सबसे पहला और महत्वपूर्ण निर्णय भी कर्मचारियों के हित में ही लिया था । उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान कर्मचारी हित में लिए गए निर्णय व अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों का भी इस दौरान विशेष तौर पर जिक्र किया ।अजाक्स के नवनियुक्त विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके ने कहा कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति के कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों को साथ लेकर चलेंगे । उन्होंने स्वागत एवं सम्मान के लिए कुलपति प्रो.सुरेश का विशेष आभार माना।इस अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ट के संयोजक प्रदीप डहेरिया ने श्री ढोके को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। श्री डहेरिया ने कहा कि श्री ढोके एससीएसटी सेल के सह-संयोजक हैं और उन्हें अजाक्स की ओर से एमसीयू में विभागीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । श्री डहेरिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्री ढोके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । अंत में आभार प्रदर्शन सहायक कुलसचिव विवेक शाक्य के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया।