Homeदेशबिहार

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

सिवान:भंटापोखर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सिवान और पुलिस अधीक्षक सिवान ने संयुक्त रूप से मासिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 3 अप्रैल 2025 को किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा में तैनात कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सुरक्षा मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करें। 24 घंटे निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू रहें, इसका सख्ती से पालन हो।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एसओपी का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।