Homeदेशबिहारराजनीति

विधायक हेमनरायण साह ने बाढ़ प्रभावित गांवों किया दौरा दिया हरसंभव मदद का भरोसा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव का स्थानीय विधायक हेमनरायण साह ने दौरा कर हरसंभव मदद का दिया भरोसा। श्री साह ने गुरुवार को सराय पड़ौली पंचायत के मुसहर टोली व भीखमपुर पंचायत के नगवा गांव के प्रभावित परिवारों से मिलकर प्रशासन से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

ज्ञात हो कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत के हजारों घर बाढ़ के चपेट में आ गए है। जिसके कारण उन परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है। इसी को देखते हुए विधायक ने राहत व बचाव के लिए सीओ युगेश दास को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने ने बताया कि सरकार बाढ़ की संभावना को देखते हुए पहले ही लोगों को मदद के लिए तैयारी लग गयी थी। जिसका नतीजा हुआ है कि प्रभावित गांव के लोगों को समय पर संसाधन उपलब्ध कराई जा रही है।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि वीरचन्द्र पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लक्षणदेव सिंह पटेल,आर्यन ब्याहुत , मो० साहेब, मैनेजर राय,हरिकिशोर राय , मो० रियाजुद्दीन ,अवधेश पटेल,मूरत मांझी,बंशी राय , गामा राय , बहारन मियाँ , छ्ठु मिया , हलीम मिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।