होली पर शांति बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च
पताही(मोतिहारी)होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पताही में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की गई। डीएम ने कहा कि जिन्हें रंग-गुलाल से परहेज है, उनके साथ जबरदस्ती न की जाए। यह पर्व समरसता का प्रतीक है, जिसमें सभी को मिलकर खुशियां बांटनी चाहिए।
फ्लैग मार्च से पहले डीएम और एसपी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के साथ बैठक की। सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। संदिग्ध लोगों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। हुड़दंग की किसी भी घटना पर सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि पुलिस अलर्ट मोड में रहे और पूरी सतर्कता बरते।