Home

बनियापुर मे डॉ आंबेडकर का 64वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

बनियापुर(सारण)बौधिसत्व विश्व रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का 64वाँ महापरिनिर्वाण दिवस बनियापुर प्रखंड के डॉ बी आर अम्बेडकर मध्य विद्यालय इम्ब्राहिमपुर हरपुर के प्रांगण पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। सरेया पंचायत के दलित बस्ती में भी मिशन गायक धर्मेंदर धीरज, सुरेंदर ब्यास के संगीतमय कार्यकर्म प्रस्तुति के साथ बाबा साहेब के भारत के संविधान एवं आधुनिक भारत के विकास में योग्यदान पर प्रकाश डाला गया। कोरोना काल मे सामाजिक दूरी बनाकर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने पर भी विचार किया गया। इम्ब्राहि पुर में डॉ अम्बेडकर का आदमकद स्थापित करने का प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम चौधरी ने प्रबुद्ध भारत के नव निर्माण के लिए जाति धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर संगठित होने का आह्वान किया।मंच का संचालन श्री किशुन मांझी द्वारा किया गया। मौके नारायण मांझी,सुरेश शर्मा,रामदयाल मांझी, राजेश दास, राजेश रावत,रंजीत महतो, कृष्णा राम शिक्षक, डॉ अनिल कुमार,जंग बहादुर राम,गोविंद कुमार अभियंता, बलिराम राम,परमात्मा राय शिक्षक आदि अम्बेडकवादी विचारधारा के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।