Homeदेशबिहारविविध

विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग द्वारा डॉ. मोहित मनीषी को “डॉक्टरेट” की उपाधि दी गई

कटिहार(बिहार)विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग (अन्तर्राष्ट्रीय संगठन) द्वारा जय प्रकाश नगर, बी०एम०पी०- 7, कटिहार निवासी एवं EnglishPedia Foundation, गामी टोला, कटिहार (बिहार) के संस्थापक डॉ. मोहित मनीषी को शैक्षणिक सहयोग एवं सेवाओं में “डॉक्टरेट” की उपाधि से आयोग द्वारा सम्मानित किया गया।

नेताजी सुभाष प्लेश, नई दिल्ली स्थित विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग कार्यालय में समारोह आयोजित कर डॉ. मोहित मनीषी को “डॉक्टरेट” की उपाधि प्रदान की गई।

विश्व स्तरीय सामाजिक कार्यों के प्रति इनकी सक्रिय भूमिका निभाने की मान्यता देते हुए विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग का एक सक्रिय सदस्य होने का इन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया एवं इनको संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया।

डॉ. मोहित मनीषी की प्रारम्भिक शिक्षा भारत से बाहर विदेश भूटान में हुई। इन्होंने डॉ. सी.भी.रमण विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से एमएससी (आईटी) एवं डॉ.,रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (मध्य प्रदेश) से अंग्रेजी विषय से एमए एवं मारकेटिंग में एमबीए किया है।

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 15 वर्षों से लगातार इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिक्षा संबंधी कार्य विभिन्न स्तर के छात्र-छात्राओं के बीच किया जाता रहा है।

मेहनत एवं लगन से डॉ. मोहित मनीषी ने इंगलिशपीडिया फाउण्डेशन में छात्र-छात्राओं हेतु मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी तक की शिक्षा की व्यवस्था की है। यहाँ कम्प्यूटर ट्रेनिंग, स्पोकेन इंगलिश एवं Skill Development की विशेष व्यवस्था की गई है।

डॉ. मोहित मनीषी के दादाजी डॉ. शुकदेव प्रसाद यादव उच्च शिक्षका प्राप्त एक विद्वान शिक्षक प्रधानाचार्य एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं। साथ ही साथ उनके नानाजी श्री छोटे लाल यादव एक विद्वान शिक्षक रहे हैं।

डॉ.मोहित मनीषी के पिता डॉ. भारतेन्दु अजय एमएससी, पीएचडी, एमएड, एलएलबी,
डिप्लोमा इन उर्दू लेग्गुएज हैं जो वर्तमान में राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा (कटिहार) में वनस्पति विज्ञान के उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं “डॉ. अम्बेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित है।