Homeदेशबिहार

पूर्व रेलवे मालदा में इंटरलॉकिंग कार्य होने से कई ट्रेनें 9 से रहेंगी रद्द, किऊल के रास्ते चलेगी गया-कामाख्या एक्सप्रेस

पटना:पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में न्यू फरक्का व धूलियान गंगा स्टेशनों के बीच नवदोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन के लिए सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग काम होना है।इससे कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होंगी।पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13163/13169 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस नौ से 12 अप्रैल तक और 13164/13170 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 10 से 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
वहीं, 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल नौ से 11 अप्रैल, 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 10 से 12 अप्रैल, 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 5648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12 अप्रैल, 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 12 अप्रैल को बदले मार्ग से चलेंगी।

किऊल के रास्ते चलेगी गया-कामाख्या एक्सप्रेस

गया: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में न्यू फरक्का और धूलियान गंगा स्टेशनों के बीच नवदोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के लिए सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है। इस कारण पूर्व मध्य की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में न्यू फरक्का और धूलियान गंगा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के लिए नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू।