Homeदुर्घटनादेशबिहार

राजधानी समेत बिहार के अन्य जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

पटना: आज बिहार से बड़ी खबर आई है, जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।मिली सूचना के अनुसार बुधवार को दोपहर 2:57 बजे सूबे के राजधानी के कई इलाकों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। राजधानी पटना के सहित अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि बताया जा रहा है ये झटके हल्के थे।इसलिए अधिक लोगों को महसूस नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है। वहीं इसकी गहराई 10 किमी रही।बिहार के अलावा नेपाल के आस-पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।बिहार के पटना, गोपालगंज और अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।भूकंप के झटके महसूस करते ही पटना में लोग अपने-अपने कार्यालय और घरों से बाहर निकल गए। हालांकि लोगों का कहना था कि भूकंप के झटके हल्के थे इसलिए उन्हें थोड़ी देर के लिए महसूस हुआ।लेकिन, जैसे ही झटका महसूस कर लोग बाहर आ गए। तबतक भूकंप खत्म हो गया।जिसके कारण कोई क्षति नहीं हुई है।