Homeदेशबिहार

किसानो को उचित मुआवजा दिलाने का होगा कोशिश-सिग्रीवाल

बनियापुर (सारण) तेज आधी तूफान और बारिस से हुई आपदा से हजारो किसानो का फसल बर्बाद हो गया है।जिसका पदाधिकारियो से खेतो की मुआयना कराकर किसानो का उचित मुआवजा दिलाऊंगा।यह बाते प्रखड के नदी पर बंगरा गाव में भाजपा मडल की कार्यकरिणी समिति की बैठक को संबोधित करते महाराजगज के सासद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। शनिवार को भारी आधी बारिश में हजारो किसानो के फसल बर्बाद हो गए है।उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित कर विश्वव्यापी अभिशाप बना बीमारी कोरोना वायरस के लक्षण बीमारी से बचाव और सावधानियों की चर्चा कर जन जागरूकता फ़ैलाने की चर्चा किया।

वही आगामी चुनाव के मद्देनजर आहूत मण्डल कार्यकारिणी को मजबूत बूथ स्तर तक सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने की बात कही।वही बैठक में पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह युवा भाजपा नेता आनन्द शंकर भाजपा नेता शशिभूषण सिंह जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओ को प्रादेशिक नेतृत्व ले आलोक में सङ्गठन को तैयार कर चुनाव में पार्टी की जित सुनिश्चि करने की बात कही। मडल कार्यकारिणी की सूचि भी जारी कर दी गयी।जहाँ पार्टी की जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा अजित सिंह अरुण सिंह दिपु चतुर्वेदी योगेन्द्र ठाकुर सुदामा तिवारी सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे ।