नेहरू युवा केंद्र ने किया युवा विकास सम्मेलन,महिला सशक्तिकरण पर जोर
बनियापुर (सारण ) नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रखड के कराह दरगाही टोला गाव में युवा विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जहाँ कार्यक्रम का अध्यक्षता सीआरसीसी आबिद हुसैन ने की जहाँ युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता व् वक्ताओं ने समाज में फैली विभिन्न विकृत्यो समाजिक सौहार्द ,समाजिक एकता ,सहित अन्य मुद्दों की चर्चा कर समाज में जागरूता फैलाई वही कोरोना वायरस से बचाव की जानकारियां दी।जहा जल जीवन हरियाली महिला सशक्तिकरण बाल फिट इण्डिया जैसे लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम मुख्यरूप से युवाओ में विभिन्न विकास के आयामो का विकास पर आधारित रहा।मौके पर संयोजक अब्दुल मनान चाँद खान नेता युवा अखतर सर महमूद सर धीरज कुमार मोईन अली सदिप कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।कार्यक्रम का उद्घाटन राजेन्द्र सिंह ने किया ।