Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, बिना झिझक ले रहे टीका

स्कूल प्रशासन भी युवाओं को कर रहा कोविड टीकाकरण पर जागरूक:
कोविड नोडल अधिकारी डॉ एमई हक ने टीकाकरण कार्यों का किया अनुश्रवण:

शेरघाटी(गाया)कोविड संक्रमण से युवाओं को सुरक्षित रखने के लिए कोविड टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया है।इस टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को लक्षित किया गया है। अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के चि​न्हित स्कूलों में टीकाकरण के लिए सेशन साइट बनाये गये हैं।इस क्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ एहतेशामुल हक ने शेरघाटी तथा आमस के सरकारी व गैरसरकारी स्कूल व कॉलेजों में हो रहे कोविड टीकाकरण कार्यों का अनुश्रवण किया तथा अद्यतन जानकारी ली।

टीकाकरण के लिए स्कूल प्रशासन कर रहा जागरूक:
डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक एसपी यादव ने बताया कि अब तक 200 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। योग्य युवाओं के कोविड टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जायेगा।आरजीएन पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य रंधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 60 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जा चुका है।टीकाकरण को लेकर युवा उत्साहित हैं।अधिक से अधिक युवाओं का टीकाकरण हो सके इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया है।मझनपुर स्थित गुरुकुल स्कूल के ​निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी देकर कोविड टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया है। इससे बच्चों में भी टीकाकरण के प्रति जागरूकता आयी है।स्कूल में 70 से अधिक योग्य छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जा चुका है।टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जायेगा।

2007 या इससे पहले जन्में युवा टीकाकरण के योग्य:
डॉ एहतेशामुल हक ने बताया कि स्कूलों अ​थवा कॉलेज में पढ़ने वाले सभी बच्चे तथा अन्य सभी युवा जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पहले हुआ हो, वे सभी टीकाकरण के लिए योग्य हैं। वर्ष 2007 के किसी माह में जन्में सभी बच्चे भी कोविड टीकाकरण जरूर करायें।टीकाकरण को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा माता पिता को और अधिक जागरूक किया जाये। 28 दिनों के बाद इसकी दूसरी डोज समय पर ले लें।

अनुमंडल के चालीस से अधिक स्कूलों में सेशन साइट:
अनुमंडल में विभिन्न प्रखंडों में लगभग चालीस से अधिक स्कूल तथा कॉलेजों को चिन्हित करते हुए वहां पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट तैयार किये गये हैं। इनमें आमस में छह, बांकेबाजार में दो, बाराचट्टी में चार, डोभी में दो, डुमरिया में दो, गुरुआ में सात, इमामगंज में चार, मोहनपुर में तीन तथा शेरघाटी में ग्यारह स्कूल अ​थवा कॉलेज को चिन्हित करते हुए वहां सेशन साइट बनाया गया है ताकि छात्र छात्राओं सहित अन्य युवा आसानी से कोविड टीकाकरण करा सकें।

युवाओं में भी कोविड टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह:
रंगलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगाये गये कोविड टीकाकरण को लेकर छात्रों में भी उत्साह दिखा। सरकार का यह फैसला कोविड संक्रमण की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण है और स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि घर में सभी बड़े लोगों का टीकाकरण किया गया है।अब युवाओं की बारी है। युवा टीकाकरण जरूर करायें. कहा कि टीकाकरण के बाद मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।वहीं सोनू कुमार ने अपील किया कि सभी युवा कोविड वैक्सीन जरूर लें। टीका लगाने से कोई समस्या नहीं हुई और अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 28 दिन बाद ससमय इसकी दूसरी डोज ले लूंगा।