Homeदेशबिहार

जीविका मित्र का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को जीविका मित्र दीदीयों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता को लेकर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इस कार्यक्रम में तीस जीविका मित्र शामिल हुई।

बीपीएम ईश्वर चंद्र कुशवाहा ने बताया कि प्रशिक्षण में जीविका दीदियों को मॉडल दो के तहत पोषण बगीचा, बीमारियों से बचाव व बच्चों में बीमारियों की पहचान और रक्षा को लेकर प्रशिक्षक समुदायिक समन्वय राजेश कुमार के द्वारा फिलिप बुक के माध्यम से प्रशिक्षित करेंगे।

जिसमे स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इसके उपरांत जीविका दीदियां स्वास्थ्य,पोषण स्वच्छता से संबंधित बातों पर जागरूकता पैदा करेंगी।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुरुआत पर नन फार्म प्रबंधक राजीव रंजन कुमार, एमआरपी सुनीता कुमारी, रीमा देवी,जीविका मित्र प्रभा देवी,संगीता देवी,राजकुमारी देवी, क्षाया देवी,शिला कुमारी, लक्ष्मीना देवी, पूजा कुमारी, इंदु देवी, रीता देवी सहित अन्य जीविका मित्र शामिल थी।