Home

कोरोना संक्रमण से जुड़ी समस्याओं को निष्पादित करने को ज़िला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

  • प्रवासी श्रमिकों के लिए जिलास्तरीय कॉल सेन्टर सह परामर्श केन्द्र का शुरू हुआ संचालन
  • प्रवासी श्रमिकों से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
  • बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों वाले गांव को चिह्नित कर कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए उठाये जाएंगे आवश्यक कदम: डीएम

पूर्णिया(बिहार)कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि बिहार के बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराने के बाद संक्रमित मरीज़ों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आप सभी से अपील की जा रही है कि आपलोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में नहीं आयें। क्योंकि उनलोगों के संपर्क में आने से आप भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। खास कर वैसे लोगों के संपर्क नहीं आयें जो विगत दिनों दिल्ली या मुंबई जैसे महानगरों से वापस अपने गांव या शहर आये हुए हैं । कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार में बढ़ोतरी के कारण प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला स्तरीय कॉल सेन्टर-सह-परामर्श केन्द्र शुरू किया जाना है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुछ कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। सर्तकता एवं सजगता से ही इस महामारी के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। पूर्णिया जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कई कोषांगों का गठन किया गया है।

कोरोना संक्रमण से जुड़ी समस्याओं को निष्पादित करने के लिए की गई ज़िला नियंत्रण कक्ष की स्थापना: डीएम
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, पूर्णिया, समेकित जिला नियंत्रण कक्ष एवं पूर्णिया पूर्व में पृथक रूप से स्थापित था। जिस कारण सूचनाओं के आदान प्रदान सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो को निष्पादित करने में कई तरह की कठिनाइयां उत्पन्न हो रही थी। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए दोनों नियंत्रण कक्ष को मिलाकर मात्र एक ही नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो विगत वर्ष से जिला नियंत्रण कक्ष, पूर्णिया से कही जा रही थी। उक्त नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या-06454-242319 एवं 06454-243000 के साथ जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, पूर्णिया के अधीन कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष, पूर्णिया में कार्यरत सभी कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार की गई है । उपरोक्त सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आदेश दिया जाता है कि कोविङ-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए गठित कोषांगों व अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष से सूचनाओं को संग्रहित कर संकलित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन शाखा को आदेश दिया जाता है कि वे लोग जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे जबकि पूर्णिया के अपर समाहर्त्ता वरीय प्रभार में रहेंगे।

प्रवासी श्रमिकों से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग सौंपी गई हैं जिम्मेदारी: डीएम
जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा जिलेवासियों एवं प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान और चिकित्सीय परामर्श मुहैया उपलब्ध कराने के लिए
चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना करना सुनिश्चित करेंगे, जो 24×7 ( पालीवार) के आधार पर कार्यरत रहेगा। चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष में चिकित्सक/चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन खुद अपनी देखरेख में करेंगे। जबकिं उक्त चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मो० जावेद हसन अंसारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, रहेंगे। लो० शि० नि०-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पूर्णिया को यह निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन आम जनता एवं प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं से संबंधित समाधान के लिए की गयी ठोस कार्रवाई को पृथक पंजियों में संकलित कराते हुए प्रतिवेदन को सिविल सर्जन, पूर्णिया के माध्यम से प्रतिवेदित कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ सूचना प्राप्त होते ही कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना से युक्त व्यक्तियों को तुरंत चिकित्सीय जांच कराना सुनिश्चित करेंगे । किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये जाने पर दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों पर अनुशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी।

बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों वाले गांव को चिह्नित कर कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए उठाये जाएंगे आवश्यक कदम: डीएम
जिलाधिकारी ने यह भी बताया इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए पालीवार पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश की एक प्रति जिला नियंत्रण कक्ष, पूर्णिया में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त परिस्थिति के आलोक में पूर्णिया जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी थानों के थानाध्यक्ष, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा मनरेगा कर्मी एवं जीविका समूह से जुड़े कर्मियों को आदेश दिया जाता है कि किसी बाह्य संक्रमित व्यक्तियों के अपने जिले या घर आने की सूचना मिलते ही इसकी सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को देना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी, पूर्णिया जिला गत वर्ष के अनुभव के आधार पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने वाले प्रवासी श्रमिकों वाले गांव को चिह्नित करने के बाद कोविड-19 के प्रसार में नियंत्रण के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आवश्यक कदम उठाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

जिले में 989 कोविड-19 एक्टिव मरीज:
वर्तमान में जिले में कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 989 है। इनमें से 939 मरीजों को होम आइसोलेशन में व अन्य को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। जिले में मार्च से अबतक कोविड-19 से संक्रमित 07 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में 07 कोविड केयर सेंटर संचालित हैं जिसमें सदर अस्पताल, एएनएम स्कूल बनबनखी, एसडीएच धमदाहा, मैक्स-7, फातिमा नर्सिंग होम, गैलेक्सी हार्ट हॉस्पिटल व क्रिस्टियन मेडिकल सेंटर शामिल हैं। जिले में 19 तरह की कोविड-19 से सम्बंधित मेडिसिन की व्यवस्था उपलब्ध है। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में 237 ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध हैं।