Homeदेशबिहार

नगर पंचायत बनने के बाद भी बसंतपुर में नगरों जैसा सुबिधा का अभाव मुख्‍य सड़कों की केवल होती है सफाई

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड मुख्यालय बसंतपुर को नगर पंचायत बना दिया गया। लेकिन लगभग छह माह बाद भी लोगों को नगर पंचायत में शहरों जैसी सुविधा नहीं मिल रही है। प्रखंड के पंचायत भवन को नगर पंचायत कार्यालय में तब्दील किया गया है उसमें भी महेशा ताला लटका रहता है। साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

माह में एक-आध दिन कभी-कभार सड़कों पर झाड़ू लगते देखा जाता है। सफाईकर्मी सड़क की सफाई कर सड़क के बगल में ही कूड़ा डाल देते हैं। जिससे कूड़ा सड़क किनारे पड़ा रहता है।सड़क किनारें पड़े कूड़े के सड़ने से दुर्गंध निकलने लगती है।जिससे आतेजाते राहगीर अपने नाक पर रुमाल रखने पर मजबूर हो जाते है।

कार्यालय में ताला लटकने का कारण शिकायत नहीं कर पा रहे हैं लोग

कार्यालय में ताला लटकने के कारण लोग अपनी शिकायत भी नहीं कर पाते हैं। पदाधिकारी या कर्मी यहां आते ही नहीं है। लोग प्रखंड के अधिकारी से कार्यालय बंद रहने की शिकायत करते हैं। लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। नगर पंचायत में सफाई कार्य ठेके पर दिया गया है। बाजार में कभी-कभार तो सफाई तो हो जाती है लेकिन नगर पंचायत में पडऩे वाले सिलेट समेत अन्य वार्ड में अभी तक लोग सफाई के बारे में जानते भी नहीं है। जिस समय नगर पंचायत का गठन हुआ था, यहां के लोगों को लगा था कि अब शहर जैसा सुविधा मिलेगी। लेकिन अभी तक कई सुविधा से लोग वंचित है।

बसंतपुर में सड़क किनारें लगा कचरों ढेर

नगर पंचायत बनने के बाद लग रहा था कि साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होगी। लेकिन यहां साफ-सफाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। सड़क के बगल में कूड़ा जमा रहने से परेशानी होती है। कूड़ा उठाव गाड़ी मुख्यालय के एक से दो चिन्हित जगह पर ही खड़ा कर कचरे का उठाव किया जाता है कोरोना में साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान की नसीहत दी जाती है लेकिन बसंतपुर मुख्यालय में इसका पालन नहीं किया जा रहा। बसंतपुर सब्जी मंडी, पुरानी बाजार, थाना रोड, डाक घर रोड, शांति मोड़ महराजगंज रोड करही ख़ुर्द सड़क के किनारे गंदगी की भरमार है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। इस कारण आमलोग परेशान हैं। बसंतपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की सरकार की घोषणा के बाद भी स्वच्छता व सफाई के मामले में अभी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है।

कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।