Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय में संकाय संवर्धन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग केंद्र के अंतर्गत दस दिवसीय संकाय संवर्धन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 30 नवम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो.सुषमा यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफलतम क्रियान्वयन में इस कार्यक्रम को सहयोगी बताते हुए कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से प्रतिभागियों को अपने-अपने संस्थानों में नई शिक्षा नीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं को क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी।इसी क्रम में विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विषय की महत्ता और वर्तमान में उसकी आवश्यकता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में यह आयोजन सहयोगी साबित होगा। विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े प्रो. प्रमोद कुमार व प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दस दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 53 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूर्व मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम कार्यक्रम की रूपरेखा और विशिष्ट अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया जबकि कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अमित कुमार ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन डॉ. आरती यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ. संतोष सी एच, डॉ. सुमन, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. युधवीर, डॉ. नितिन गोयल, आलेख एस नायक, डॉ. नरेश कुमार, अमित, अभिषेक उपस्थित रहे।