Homeकृषिदेशबिहार

किसान भाई अपने खेत में फसल लगाने से पहले खेत के मिट्टी का जांच अवश्य कराए: बीएओ

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में रविवार को रवि महाभियान का दीप जलाकर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान,बीडीओ डॉ. कुंदन, बीएओ बीरेंद्र कुमार मांझी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान भाई अपने खेत में फसल लगाने से पहले खेत के मिट्टी का जांच अवश्य कराए।बिना मिट्टी जांच किए अधिक उपज नहीं ले सकते है।उन्होंने कृषि आधारित सरकारी योजनाओं की एक एक कर जानकारी दी।उन्होंने कहा कि रवि फसल के लिए मिले गेहूं बीज,मक्का,चना, मशुर, सरसो, तीसी,आदि बीजो पर मिलने वाले अनुदान के विषय में बिस्तर से बताया।

रवि महाअभियान की शुरुआत पर संबोधित करते बीएओ

उन्होंने किसानो को जिरोटिलेज से गेहूं की फसल लगाने की सलाह दी।इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी ने कहा कि किसान भाई कृषि से संबंधित कोई भी लाभ पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।बीडीओ डॉ.कुंदन ने कहा कि जैविक खेती आज की मांग है।उन्होंने किसानो को पराली जलाने से होने वाले खतरे के प्रति अगाह किया और कहा दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित है।उन्होंने किसानो की उपस्थिति कम होने पर असंतोष जताया। प्रखंड प्रमुख ने केचुवा खाद का ज्यादे से ज्यादे उपयोग करने पर जोड़ दिया।इस अवसर पर आत्मा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर बीसीओ राकेश कुमार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा प्रखंड कृषि समन्वयक सोनू कुमार,विनोद रंजन,प्रभु राम,राकेश कुमार,विकास सिंह,प्रमोद राम,तकनीकी प्रबंधक नवनीत गोस्वामी,कविता कुमारी,किसान सलाहकार अब्दुल कादिर, शंकर यादव,कमलकिशोर प्रसाद,मोमिला साह,सीता कुमारी के अलावा किसान केदार नाथ पांडेय सहित अन्य किसान उपस्थित थे।