Homeझारखंडदेशविविध

ग्रामीणों को नल से मिलने वाले जल के इंतजार में आंखे पथराई, नहीं मिला अबतक शुद्ध पे जल

विनय संगम,बिरनी

प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत झरखी में प्रधानमंत्री जल नल योजना के तहत नल से मिलने वाले जल के इंतजार में ग्रामीणों की आंखे पथरा गई। लेकिन नहीं मिला अबतक शुद्ध पे जल।ग्रामीणों ने बताया की झरखी गांव में कुल 8 स्थानों पर जलमीनार बना कर ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध किया जाना था। लेकिन ठेकेदार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की लापरवाही के वजह से ग्रामीणों को नल से पानी मिलने की आशा खत्म होती जा रही है।

तीन टोला में है गांव

झरखी गांव तीन टोलों में बस हुआ है । एक टोला में विशेष समुदाय के लोग एवं दो अन्य टोलो में बहुसंख्यक समुदाय के 120 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने वोट बैंक के लिए ठेकेदार की मिलीभगत से खास समुदाय के टोला में सभी चयनित स्थानों में बोरिंग कराकर टंकी बनाने का काम शुरू कर दिया है। काम इतनी तेजी से किया जा रहा है कि आधा से अधिक काम पूरा कर लिया गया।परन्तु बहुसंख्यक समाज के टोलों में अबतक बोरिंग तक नहीं किया गया।

बोरिंग गाड़ी को वापस भेजा
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले विभाग की ओर से बोरिंग की गाडी आई हुई थी परन्तु गांव के ही असामाजिक तत्व के लोगो ने यह कहते हुए गाड़ी को वापस भेज दिया कि यह विधायक मद से बोरिंग के लिए आया है जिसका सर्वे कहीं ओर हुआ है। गाडी को दूसरे स्थान पर ले गए एवं रात को की गाड़ी को वापस कर दिया गया।

बिना बोरिंग किए ड्राई बताया
ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी वापस हो जाने के बाद विभाग के रिकॉर्ड में दिखाया गया कि बोरिंग करने गई गाड़ी ने जहां बोरिंग किया वह स्थान ड्राई पाया गया। लेकिन हकीकत में गाड़ी बिना बोरिंग किए रातों रात वापस चली गई थी।

कुएं के गंदा पानी पीने की मजबूरी
ग्रामीण सरिता देवी ने कहती है कि गर्मियों में कुआं का पानी नीचे चला जाता है एवं बरसात में पानी गन्दा हो जाता ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कत होता है। इस टोले में एक भी बोरिंग हो जाता तो कुछ समस्या का समाधान निकलता ।