मूंग की वैज्ञानिक खेती पर किसानों को किया गया प्रशिक्षित
भगवानपुर हाट(सीवान)कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट,सीवान के सभागार में सोमवार को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यकम के तहत मूंग की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें जिले के अलग अलग प्रखंड के किसान शामिल हुए।

प्रशिक्षण में शामिल किसानों को मूंग की खेती में तकनीक का प्रयोग,उन्नत प्रभेद का बीज,बीज उपचार,सिंचाई ,खरपतवार से बचाव के लिए दवा की जानकारी दी गई।वही प्रशिक्षण में शामिल किसान हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि घोपरास,सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था,नहर और नदी में पानी नहीं होना तथा विद्युत विभाग के द्वारा कृषि के लिए समय पर कनेक्शन नहीं करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि स्टेट ट्यूब बेल सभी खराब पड़े हुए है,लेकिन इसकी कोई सुध नहीं लेने वाला है।प्रशिक्षण में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र प्रसाद,कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री,किसान रामआज्ञा शर्मा,नबाब मांझी,अरविंद राम,चंद्रमोहन तिवारी,श्रीभगवान चौबे सहित अन्य शामिल रहे।

