Homeदेशबिहार

जरूरतमंद लोगो को घर घर राशन पहुंचना हमारी प्राथमिक-विकास

एकमा (सारण) सभी जरूरमन्द लोगो को सुखा आनाज मुहैया कराए जा रहा है।ये बाते राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने कही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जो असहाय लोग जहा भी है हम उन्हें सहयोग कर रहे है। जरूरतमन्दों को सामग्री पहुंचना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है आम डाढ़ी , एकसार,केदार परसा, चैनवा,बलियाँ कोठी , जमनपुरा सहित कई गावो में राशन सहित जरूरत की सामग्री का पैकेट वितरण करते उनहोंने कहा लाॅक डाउन में लोग घरो से निकलने से मजबूर है।इसलिए सहयोग किया जा रहा है ,वही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में चावल, आटा दाल, तेल, साबुन आदि सूची के अनुसार पैकेट पहुचाया जा रहा है।

हमारा उदेश्य है कि इस संकट की घड़ी में लाक डाउन तक किसी को भी आसपास में खाने पिने की सामग्री की कमी नही हो।हमारे साथी उनके घरो तक पहुंच रहे है।वही उन्होंने बताया कि करोना महामारी की वजह से कई लोगो को आपदा की घड़ी में मदद की आवश्यकता यही मानवता है।सच्चा मानवतावादी वही है जो इस वक्त पर काम आए, लॉक डाउन के बाद से ही हम दिन रात अपने लोगो के लिए समर्पित है । साथ में सहयोगी साथी रोहित ओझा,राहुल सिंह,भुल्लु सिंह,ओम तिवारी,धन्नु दुवे,छोटन यादव,दिपक सिंह मौजूद रहें