Homeक्राईमदेशबिहार

पितापुत्र के झगड़े से तंग आकर महिला ट्रक के आगे कूदी,इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत

घायल अवस्था में महिला

बसंतपुर(सीवान)पितापुत्र के झगड़ा करने से तंग आकर एक महिला ने ट्रक के आगे कूद गई।जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है।कन्हौली गांव के संजय साह की पत्नी चुनमुन देवी सोमवार की सुबह घर के सामने ट्रक के आगे कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आननफानन में इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलने पर बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी दी। सीवान सदर अस्पताल में भी घायल महिला की स्थिति नाजुक देख डाॅक्टर ने उसे वहां से भी रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा घायल महिला को गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर बसंतपुर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की कन्हौली गौक धुरूप साह अपने बेटे संजय साह से मछली बेचने वाले डब्बा के लिए मारपीट करने लगे। संजय साह की पत्नी चुनमुन देवी झगड़ा छुराने की कोशिश कर रही थी लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं थे तब महिला अपनी बेटी को गोद से फेंक कर सामने से आ रही ट्रक के सामने कूद गई। जिससे उसका दोनों पैर समेत आधा शरीर ट्रक के चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थें इसी क्रम में मैरवा के आसपास रास्तें में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी

कन्हौली में शव पहुंचते ही परिजनों में मचा चीत्कार

मृतका के पोस्टमार्टम के उपरांत सोमवार की देर शाम शव कन्हौली गांव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। मृत महिला की पति संजय साह शव देख बेसूध हो गए। मृतका के पुत्री सोनम कुमारी उम्र 8 वर्ष की रो-रो कर बुरा हाल था। मृतका की एक बेटा अभिषेक कुमार जिसका उम्र 3 साल है। मृतका के पति मछली का कारोबार कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर्ता है। लेकिन परिवारिक कलह के कारण बहुत दिनों से वह भी परेशान चल रहा था। प्रतिदिन का झगड़ा एक को काल के गाल में लेकर चला गया।