Homeकरियरदेशबिहारविश्वविद्यालय

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

पटना(बिहार)पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो.एके नाग ने बताया कि 26 जुलाई से ऑनलाइन नामांकन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद नामांकन कमेटी की बैठक हुई। इसमें ये निर्णय लिया गया है।26 जुलाई से ऑनलाइन नामांकन के लिए खुले पोर्टल में अभ्यर्थी व्यावसायिक कोर्स बीसीए,बीबीएम,बीएससी आइटी,बीएससी बायोटेक्नोलॉजी,बलिस,बीटीटीएम,बीएससी बायोकेमिस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं।

तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर लिया जाएगा नामांकन

यूनिवर्सिटी में निजी और सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित है। ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जाना है। यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा एमबीए में नामांकन के लिए जीडी 26 से 28 जुलाई तक विश्वविद्यालय में आयोजित होगी।