Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

फाइलेरिया मुक्त अभियान: नौतन और दरौली में हाथीपांव के मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित

सिवान:फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के नौतन और दरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाथीपांव से पीड़ित 17 मरीजों के बीच रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता निवारण (एमएमडीपी) किट का वितरण किया गया। नौतन में 11 और दरौली में 6 मरीजों को यह किट प्रदान की गई।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि फाइलेरिया से प्रभावित अंगों की नियमित सफाई और देखभाल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एमएमडीपी किट में टब, मग, बाल्टी, तौलिया, साबुन, एंटी फंगल क्रीम आदि सामग्री दी जाती है, जिसका नियमित उपयोग सूजन कम करने में सहायक होता है। साथ ही, मरीजों को साफ-सफाई के साथ-साथ व्यायाम की भी सलाह दी जाती है ताकि सकारात्मक परिणाम जल्द दिखे।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओपी लाल ने बताया कि पीरामल स्वास्थ्य की ओर से उपस्थित पीओसीडी अमितेश कुमार ने सभी मरीजों को किट के सही उपयोग और देखभाल की विधि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे हल्के हाथों से पैर की सफाई कर, तौलिया से सुखाने और क्रीम लगाने जैसी प्रक्रियाएं रोग नियंत्रण में मददगार हैं।

इस मौके पर नौतन में बीसीएम राजीव कुमार, बीएचआई आदर्श श्रीवास्तव, दरौली में वीडीसीओ कुंदन कुमार, बीएचएम अमित कुमार और पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रमुख राजेश कुमार तिवारी समेत कई अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।