Homeदेशबिहार

सारण में हुई मौत पर भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा सरकार के शराबबंदी पूर्ण रूप से फेल

सारण(बिहार)ज़िलें के अमनौर और मकेर थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोग जहरीली शराब के सेवन से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे ह। जबकि पांच की मौत हो चुकी है। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस व पुलिस समर्थित जनप्रतिनिधियों के प्रेसर में आकर बयान बदल दिया है। साथ ही शव अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया है।

ताकि साक्ष्य को आसानी से मिटाया जा सके। जबकिं मृतक के परिजनों द्वारा शराब पीने से मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं मढ़ौरा अनुमंडल के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा का कहना है कि ठंड से मौत हुई हैं। ग्रामीणों द्वारा इस बयान को भ्रामक बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से सभी लोग मर रहे है।अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के दबाव में परिजन बयान बदल रहे है।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की पहचान में अमनौर गांव के नरसिंह, भानपुर गांव के 55 वर्षीय राम नाथ राय, परमानन्द छपरा गांव के 45 वर्षीय कृष्णा महतो उर्फ टूना महतो, बसंतपुर बंगला गांव 52 वर्षीय ईशा मिया, वहीं परमानन्द छपरा गांव के पलटन महतो के आखों की रौशनी खत्म हो गई हैं। जिसका उपचार मुजफ्फरपुर के किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

वही मकेर थाना क्षेत्र के मृतको की पहचान नवगाढा गांव के 55 वर्षीय भरत राय, नंदन कैतुका गांव के 55 वर्षीय बृजबिहारी राय, आरा मशीन पर काम करने वाला कारीगर अनिल मिस्त्री शामिल है। वही तारा अमनौर गांव के 20 वर्षीय सूरज बैठा को छपरा के निजी अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।

लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसिया दबाव के कारण सभी लोग अपना-अपना जुबान बंद किये हुए है। पुलिस इसे ठंड के कारण हुई मौत की बात कह रही है। हालांकि आस पास के ग्रामीण व मृतक के परिजन दबे जुबान जहरीली शराब के सेवन से मौत की बात कह रहे है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि जहरीले शराब से मौत की बात सामने आ रही है। वह सभी लोग अमनौर एवं मकेर प्रखण्ड क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं। जहां से भाजपा विधायक कृष्णा कुमार मंटू हैं तो वहीं स्थानीय सारण संसदीय क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। जब इनके क्षेत्र में शराब पीने से मौत हुई हैं तो मामले में लीपापोती होना कोई बड़ी बात नहीं है।

जहरीले शराब की मौत के बात सामने आने पर सीवान ज़िलें के दरौली से भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सरकार के शराब बंदी पूर्ण रूप से फेल है ,यह सरकारी तंत्र पर एक ब्यवसाई बना हुआ है। सारण राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय, राजद के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी मृतक के घर व अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिल कर सांत्वना देते हुए कहा की आपको न्याय जरूर मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार के शराब बंदी पूर्ण रूप से फेल है। यह सरकारी तंत्र के लिए एक व्यवसाय बना हुआ है। जो गरीबो को पीने पर जेल भेजा जाता है। गांव कस्बो में पुलिस की मिली भगत से जहरीली शराब का धंधा फल फूल रहा है। गरीब जनता शराब पीकर दम तोड़ रहे है। जहरीली शराब के पीने से मौत होने के बाद उनके परिजनों को डरा धमका कर बयान बदलवाया जा रहा है। इन्होंने सरकार से स्थानीय पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की हैं।