मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना चुनौती-वीरेंद्र नरायण
जल जीवन हरियाली के तहत पृथ्वी दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण -अल्ताफ
छपरा (सारण) वर्तमान समय में वैश्विक महामारी सहित अन्य संक्रमित बीमारियों से पूरा विश्व हलकान है।मानव जीवन को संरक्षित सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण हमारी चुनौती बन गयी है।जिससे पर्यावरण को खतरा है इस चुनैती से निजात के लिए सबसे आसान तरीका है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए ,यह बातें राम जयपाल कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधान पार्षद वीरेंद्र नरायण यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम जल जीवन हरियाली एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य बिहार के 17 प्रतिशत भूमि को वृक्षो से हरा भरा करना जो इस बार लक्ष्य पूरा हो जाएगा।वही जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल जीवन हरियाली के तहत पृथ्वी दिवस के अवसर में पूरे जिले में बूथ अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड,नगर पंचायत,पंचायत, जिले के सभी वरीय जदयू पदाधिकारी सहित सक्रिय सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर पौधा रोपण कर हराभरा छपरा ग्रीन छपरा एक अभियान के रूप में सफल बनाने का संकल्प लिया।
वही वन प्रमंडल सारण लक्ष्येन्द्र पंडित ने बताया कि मौके पर जिले में जीविका दीदियों, विद्यालयों सहित पदाधिकारियो के माध्यम से लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है।मौके पर राज्य सलाहकार समिति सदस्य सत्यप्रकाश यादव,जयप्रकाश भारतीय, जिला सचिव सुरेश कुमार सिंह, समाज सुधार सेनानी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,बाल्मीकि पाठक,भोला सिंह, रमेश चौरसिया,जावेद अब्बास पप्पू ,जिला सचिव गुड्डू खां, जदयू जिला मीडिया सेल संयोजक मोहम्मद फिरोज सहित कई लोग शामिल थे।