Homeदेशबिहारमनोरंजन

मरीन ड्राइव ड्राइव पर बाइक से स्टंट दिखाने वाली की खैर नहीं,भरना होगा जुर्माना

बिहार:पटना के लोहानीपुर में रेलवे हंटर रोड है। इस इलाके में बहुत संपन्न लोग नहीं रहते हैं, लेकिन शौक की कमी नहीं। लड़की ने जिद पकड़ा तो मां ने जेवर बेचकर महंगी बाइक खरीद दी। बेटी को बाइक किसलिए चाहिए थी, यह गंगा पथ पर सामने आया। गंगा पथ को लोग मरीन ड्राइव भी कहते हैं। मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट कर उसने इंस्टाग्राम पर डाला। आईडी थी- हंटर क्वीन। कोई और ऐसा न करे, इसलिए ‘अमर उजाला’ ने उस वीडियो को दिखाते हुए खतरे बताए। अब पटना पुलिस ने उसपर 30 हजार जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना परिवार वालों ने कैसे दिया होगा, इसपर बात नहीं करते हैं।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

गांधी मैदान थानाध्यक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की का मरीन ड्राइव पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो में लड़की लगभग 80 के स्पीड में बाइक को चलाते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान उसने बाइक के हैंडल पर से अपने दोनों हाथ छोड़कर पिस्टल नॉक करती नजर आ रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर हंटर क्वीन नाम के आईडी से पोस्ट हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्टंट करने वाली इस लड़की की खोज शुरू की गई।खोजी के दौरान पुलिस ने लोहानीपुर के रेलवे हंटर रोड स्थित उसके घर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उस बाइक और पिस्टल को भी जब्त कर लिए हैं, जिससे उसने रील्स बनाये हैं। पुलिस का कहना है कि बाइक (BR 01 FT 7319) आरती देवी के नाम से है जबकि पिस्टल प्लास्टिक का बना है।

जेवर बेचकर खरीदी बाइक
लड़की की मां ने बताया कि मेरी मेरी बेटी ने जिद कर बाइक खरीदी है। इसकी बाइक खरीदने की जिद की वजह से मुझे अपना गहना बेचना पड़ा।