युवक के गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज,युवक के परिजन बेहाल

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव के रामनाथ महतो की पत्नी श्रीमती देवी के आवेदन पर मंगलवार को उनके 18 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार की गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।वही युवक के गुम होने से परिजन बेहाल हो गए है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की श्रीमती देवी ने अपने आवेदन कहा है की उसका पुत्र नितेश कुमार सोमवार की रात में करीब नव खाना खाने के बाद अपने विस्तार पर सोने चला गया।वह रात में दो बजे शौच के शौचालय में गया।

जिस समय हमलोग भी जग गए थे।शौच करने के बाद वह अपने बिस्तर पर पुनः सोने चला गया और हमलोग भी सो गए।मंगलवार की सुबह पांच बजे सब परिवार के सभी लोग जगे तो पाया की नितेश अपने बिस्तर नहीं है।उसके विस्तार पर उसका मोबाइल,अंगूठी,चेन, शर्त और पैंट एवं अंडरवियर परा था।काफी खोज बीन के बाद श्रीमती देवी ने थाना में अपने पुत्र का गुमसुदगी का आवेदन दी है।उन्होंने बताया की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।