Homeदेशबिहारविविध

आपदा से बचाव के लिए छात्रों के बीच अग्निशाम कर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी फार्मेसी कॉलेज में शनिवार को अग्निशमन कर्मियों द्वारा आपदा से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।दमकल कर्मी के द्वारा गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर और उसे किस तरह से बचाव किया जा सकता है इसकी मॉक ड्रिल कर ग्रामिणों को जागरूक किया गया। कमियों द्वारा यह भी दिखाया गया कि अक्सर आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसी न किसी तरीके से झोपड़ी व मकान में आग लग जाती है और जानकारी के अभाव में लोग बचाव नहीं कर पाते हैं। मॉक ड्रिल में बताया गया कि झोपड़ी में आग लग जाने एवं खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने पर घबराने के बजाय अपने बुद्धि और विवेक से काम लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मोटे जुट का बोरा या मोटी सूती चादर को पानी में भिगोकर किस तरह आग पर बचाव किया जा सकता है। इसका डेमो कर छात्रों को बताया। प्रयास करने का बावजूद भी आग पर काबू नहीं हो तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके अलावा 101 और 112 नंबर पर सहायता के लिए सूचना दें ताकि जल्द से जल्द हो अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आपदा से बचाव कर सके। मौके पर महाराजगंज अग्नि विभाग के अजय कुमार सिंह,कर्मचारी सौरभ कुमार,निरंजन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।