Home

ना सात फेरे का झंझट ना मंत्र का उच्चारण, संविधान के प्रस्तावना के साथ वर बधू शादी के बंधन में बंधे

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी विवाह भवन में अनोखा शादी देखने को मिला।14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर के जन्मदिन पर संविधान की शपथ लेकर वर बधू शादी के बंधन में बंधे।हुआ यूं कि सारण जिला के एकमा प्रखंड के जामनी अमनौर गांव के बीएओ विक्रमा मांझी के पुत्र विवेक कुमार का सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के भगौता गांव के शिक्षक जवाहर मांझी की पुत्री प्रतिभा कुमारी का शादी करने के लिए बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर के ऐतिहासिक जन्मदिन पर करने का निर्णय लिया था। जिसमे वर बधू ने संविधान की शपथ लेकर शादी की।शादी में दरोगा प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी के प्रोफेसर बीरेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्र के स्थान पर संविधान की प्रस्तावना का वर बधू को शपथ दिलाई।तथा पंचशील की शपथ दिलाते हुए खुशहाल दाम्पत्य की कामना की। इस मौके पर उपस्थित वर बधू पक्ष से सभी लोग खड़े होकर संविधान की प्रस्तावना को एक हाथ को आगे बढ़ा कर संकल्प लिया तथा वर बधू को आशीर्वाद दिया।कोरोना संक्रमण काल होने के कारण शादी समारोह में सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था की गई थी।इस अनोखे शादी होने की प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। लोग अंधविश्वास व पाखंडवाद से मुख्य शादी करने के लिए दोनों परिवार की प्रशंसा कर रहे है। शादी समारोह में कौड़िया पंचायत के मुखिया हीरालाल मांझी,मुखिया डॉ.परशुराम शर्मा,जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अजय मांझी,डॉ. मनोरंजन कुमार महतो,मिशन गीतकार रामजी राम सहित दोनों परिवार से रिस्तेदार शामिल थे।