Homeदेशबिहार

ग्रामीणों के सहयोग से ध्वस्त नाले के पुल की सफाई कर पानी निकासी चालू की

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सराय पड़ौली पंचायत के रतन पड़ौली तिवारी टोला गांव के स्थानीय लोगों ने सराय पड़ौली रतन पड़ौली मुख्य सड़क पर स्थित ध्वस्त नहर के पुलिया को सफाई कराया गया।जिससे दोनों गांव के घरों में घुसे पानी की निकासी होने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ध्वस्त पुलिया के सफाई के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों व प्रशासन से गुहार लगाने के बाद कोई नहीं ध्यान दिया। जिसके कारण हार थक कर आपसी सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर पुलिया की सफाई की गई।इस मौके पर उपस्थित लोगों में उप मुखिया सुरेंद्र यादव,मुन्ना यादव,बनारसी यादव,सत्यदेव यादव,मनोज शर्मा, संदीप शर्मा,जयदीप कुमार, राजू यादव व सचिन कुमार शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।