Home

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, 7.27 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य

दवा पिलाने के लिये गठित किये गये हैं 1401 टीकाकरण दल व 213 ट्रांजिट टीम का हुआ गठन

अपंगता के खतरों से बचाने के लिये बच्चों को जरूर पिलायें पोलियो की दवा

अररिया(बिहार)जिले में पांच दिनों तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हुआ। सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बच्चों को दवा पिला कर अभियान का उद्घाटन किया। मौके पर सिविल सर्जन ने पोलियो को एक गंभीर बीमारी बताते हुए कहा कि यह दुनिया में अपंगता के सबसे बड़े कारणों में से एक है। टीकाकरण को ही इससे बचाव का एक मात्र जरिया बताते हुए उन्होंने अभियान के दौरान लोगों से अपने पांच साल तक के बच्चों को जरूरी रूप से दवा पिलाने की अपील की। एसीएमओ डॉ सीपी मंडल ने कहा कि पांच दिनों तक चले वाले इस अभियान की सफलता के लिये सभी तरह की जरूरी तैयारियां की गई है। अभियान की सफतला में आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है।

सात लाख 27 बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य:

अभियान के संबंध में यूनिसेफ के एसएमसी मुस्ताक आजम ने बताया कि जिले के करीब सात लाख 27 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिये घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 1401 दल गठित किये गये हैं। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिये 213 ट्रांजिट टीम बनाये गये हैं। इसके साथ ही 35 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। अभियान की सफलता के लिये कुल 517 पर्यवेक्षक बहाल किये गये हैं।

घर-घर जाकर बच्चों को पिलायी जाएगी दवा:

पोलिया टीकाकरण अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी। अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दवा पिलाने के बाद बच्चों का नाम, बच्चे के माता-पिता का नाम, गृह संख्या सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराया जाना है।

कोरोना गाइडलाइन का करें अनुपालन:
टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए सीएस डॉ रूप नारायण कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। दवा पिलाने के दौरान संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों पर अमल करने व इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश संबंधित अधिकारी व कर्मियों को दिया।