Homeदेशबिहार

गंडक में नाव पलटने से पांच युवक डूबे ,दो युवकों को निकाला गया

मोतिहारी(बिहार)जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ पशु चारा लेकर आने के दौरान गंडक नदी में नाव पलट गयी। नाव पलटने से 5 युवक नदी में डूब गए। जिसमें दो युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से निकाल लिया गया।जबकि तीन युवक अभी भी लापता बताए जा रहे है। इस घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जबकि वही स्थानीय थाना व सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटे है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के कढ़ान गांव के पास की बतायी जा रही है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की केसरिया थाना क्षेत्र के काढ़ान गांव में गंडक नदी में नाव पलटने से तीन किशोर लापता है। नाव पर पांच लोग सवार होकर मवेसी के लिए घास काटने जा रहे थे।

इसी बीच नाव पलट गई और पांचों युवक नदी में डूब गए। हालाँकि ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को निकाल लिया गया। दोनों फिलहाल स्वस्थ्य हैं। लापता किशोरों में 14 वर्षीय कृष्ण,17 वर्षीय मिथलेश एवं 15 वर्षीय आदित्य शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया मनोज यादव ने बताया की नदी में लापता युवकों की खोज चल रही है। वही प्रशासन मौके पर पहुंचकर लापता युवकों के खोज की प्रक्रिया में जुटी है। वही लापता युवकों के परिजनों में इस घटना के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।