Home

पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल,दो रेफर पूछताछ के लिए पांच को पुलिस ने लिया हिरासत

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती घायल

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के गोपालपुर बरौरा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार घायल हो गई।घायलों में मुनेश्वर राम,चंदन राम,नेहा कुमारी व विकाश राम पिता मुनेश्वर राम शामिल है।सभी घायलों को इलाज के लिए सीएसची भगवानपुर लाया गया।जहाँ पर चिकित्सकों ने घायल विकाश राम व नेहा कुमारी की स्थिति चिंताजनक होने के कारण सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुच त्वरित करवाई करते हुए दूसरे पक्ष से पांच लोगों को धरपकड़ कर पूछताछ के लिए हिरासत ले लिया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 24 अप्रैल को सुग्रीव राम के घर तिलक आया था। जिसमे टेंट वाले जीतू कुमार 25 अप्रैल को रोलेक्स को उतार रहे थे। इसी बीच सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के वकील राय पिता रामप्रवेश राय अपनी साइकिल से घर जा रहे थे।इसी बीच सड़क कंजस्टेट होने के कारण इन्हें जाने के लिए रास्ते नहीं मिलने पर दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो गई।इसी विवाद को लेकर सोनिया गांव के लोगों ने चन्दन राम को सारण जिला के तेलक्षा गांव में घेर कर शनिवार को मारपीट किया था।इसी विवाद को लेकर रविवार को सोनिया गांव के लोगों ने पुनः धावा बोल कर घर पर पहुच चार लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मोहन भगत के घर मे छुपे वकील राय,संतोष यादव,राजेश कुमार, सरोज कुमार व केश्वर राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने त्वरित करवाई नहीं करती तो गांव वाले इन सभी लोगों को घेर कर बड़ी घटना को अंजाम दे देते ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार से बात करने पर बताया कि पांच लोगों को पूछताछ के लाया गया है ।आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।