Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

उत्क्रमित मध्य विधालय भगवानपुर में निशुल्क डेंटल शिविर लगा किया गया जांच

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय भगवानपुर में मंगलवार को निशुल्क डेंटल शिविर मालती डेंटल क्लिनिक के चिकित्सक डॉ.मनोज कुमार प्रसाद और डॉ.खुशबू प्रसाद ने विधालय के बच्चो के दांत का जांच किया तथा उन्हें दांत में होने वाले बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया। डॉ.मनोज कुमार ने बताया की बच्चो के दांत में सबसे अधिक कैविटी,मसूरा से खून निकलना,मुंह से गंध निकलना, टेढा मेढा दांत होना सामान्य रूप से पाया जाता है।

जिसे समय रहते इलाज कराए जाए तो जल्द ठीक हो जाता है।इन्होंने बताया की सभी लोगो को दो बार बार ब्रश करना चाहिए।जिससे दांत में फसे भोजन बाहर निकल जाए।इनके द्वारा बच्चो को कोलगेट और ब्रश दिया गया।इस मौके पर प्रधानदाध्याप मुस्ताक अहमद,शिक्षक मंजय कुमार सिंह,नागेंद्र कुमार यादव,वसीम अख्तर,परमेश्वर मांझी,शिक्षिका राजश्री कुमारी,नीलम देवी,बच्चो में अंजनी कुमारी,अनोखी कुमारी,आरोही कुमारी,चांदनी कुमारी,गुलासा खातून सहित अन्य का दांत का जांच किया गया।