Homeदेशबिहारमनोरंजन

राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल में “नवरात्री महोत्सव की धूम

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मधरी गांव में स्थित राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल के सभागार में मंगलवार को नवरात्रि महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक, सभी शिक्षकगण तथा बच्चों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की ।विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं नाट्यकला का आयोजन किया गया। एक और जहां नर्सरी से लेकर यूकेजी के बच्चों ने रंग-बिरंगे पोशाक में रामायण के विभिन्न चरित्रों को प्रस्तुत किया वहीं वर्ग 2 से लेकर 7 तक की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।

डांडिया, गरबा इत्यादि सभी नृत्य मुख्य आकर्षण के केंद्र थें जिसने दर्शकों को भी झूमने पर बाधित कर दिया। वही सप्तम एवं अष्टम वर्ग की लड़कियों ने मां दुर्गा के नौ रूपों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वर्ग नवम के छात्रों ने रामायण पर आधारित रावण पर राम के विजय का सजीव मंचन कर भगवान राम के मूल्यों को प्रदर्शित किया।इस मौके पर अध्यक्ष अरुण सिंह,एकेडमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह,उप प्राचार्य रीना तिवारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।