Homeदेशबिहारविविध

बिहार दिवस पर बक्सर में गंगा आरती, जल संरक्षण की अपील

बक्सर(बिहार)113वें बिहार दिवस पर जिला गंगा समिति बक्सर ने नगर परिषद बक्सर के सहयोग से रामरेखा घाट पर संध्याकालीन गंगा आरती कराई। यह आयोजन आज 22 मार्च 2025 को हुआ।

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा 16 से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता बनाए रखना है।

जिलाधिकारी ने लोगों से गंगा और अन्य सहायक नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की। साथ ही, विश्व जल दिवस पर जिलेवासियों से जल संरक्षण में योगदान देने और पानी बर्बाद न करने का आग्रह किया।

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बिहार दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने जिलेवासियों से गौरव के साथ नए भारत के विकास में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।