Homeक्राईमदेशबिहार

पचरुखी में कोचिंग पढ़ने गई वंचित समाज के छात्राओं के साथ छेड़खानी,विरोध करने पर मारपीट

पचरुखी(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में कोचिंग पढ़ने गई वंचित समाज के छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मजबूत जाति के बताए जा रहे है।इस मामले में जब नाबालिग छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने मारपीट कर छात्राओं को घायल कर दिया है। बीच बचाव करने आए गांव के दो युवाओं और एक शिक्षक के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिए है। जिसमे ये तीनों लोग के घायल होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ये सभी छात्राएं पचरुखी के भवानी मोड़ स्थित ग्लोबल कोचिंग संस्थान में प्रतिदिन की तरह आज भी पढ़ने गई थी।जिसमे बीते कुछ माह से नारायणपुर गांव के कुछ मनचलों ने आए दिन इन छात्राओं के साथ छिटाकसी के साथ छेड़खानी करते आ रहे है। लड़कियां छेड़खानी का विरोध करती थी और अपने परिजनों को घटना के संबंध बताती थी। परिजन लोक लाज की बात का हवाला देकर बात को दबा देते थे।

आज मंगलवार को सभी छात्राएं पचरुखी के ग्लोबल कोचिंग संस्थान में पढ़ने गई थी। जैसे ही कोचिंग से पढ़ाई कर निकली कोचिंग के बाहर पहले से ही खड़े मनचलों ने छेड़खानी करना शुरू किया और एक छात्रा के शरीर पर हाथ रख दिया। इसका छात्राओं ने विरोध किया तो मनचलों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए गांव के ही दो युवक के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस कोचिंग में पढ़ाने आए शिक्षक निकू राम के साथ भी मारपीट की गई।
सभी घायल का इलाज पचरुखी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निकु राम को अपने साथ थाने ले जाकर पूछताछ की । विदित हो की पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों कोचिंग संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है। संचालकों द्वारा छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूल की जाती है लेकिन कक्षा में मानक का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता है। इस संबंध में प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने गोल मटोल जबाब देते हुए अपने से वरीय पदाधिकारी से बात करने की बात कही। दर्जनों कोचिंग संस्थान पचरुखी प्रखंड मुख्यालय में धड़ल्ले से नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे है। लेकिन शिक्षा विभाग के लोग मौन धारण किए हुए है। फिलहाल इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे कोचिंग संचालकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। पचरुखी थाना अध्यक्ष रामबालक यादव ने कहा कि मारपीट की घटना संज्ञान में है और इसमें जांच की जा रही है