Home

संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता

जांच का दायरा बढ़ाने के साथ टीकाकरण में तेजी लाने के लिये विभाग ने कसी कमर
रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रेंडमली जांच का होगा इंतजाम

अररिया(बिहार)देश भर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। होली व रमजान प्रसिद्ध त्यौहार की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं। इससे संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है।लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है। ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके।गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के दो एक्टिव मामले हैं।जो होमआइसोलेशन में इलाजरत हैं।लेकिन पर्व-त्योहार के दौरान इसके प्रसार की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है।

संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी:
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि संभावित चुनौतियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व जिलाधिकारी के निर्देश पर इसे लेकर कारगर रणनीति पर अमल किया जा रहा है। इसके तहत सभी रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव पर जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जहां बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच का इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेगा।सभी अस्पतालों को इसे लेकर अलर्ट किया गया है। हर दिन लगभग छह हजार कोरोना संबंधी जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ-साथ टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये भी हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। डीपीएम ने कहा कि टीकाकरण ही संक्रमण से प्रभावी तौर पर बचाव का एक मात्र जरिया है। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की।

जिले में संक्रमितों की संख्या महज दो:
जिले में अब तक 4.61 लाख लोगों की कोरोना जांच की गयी है। इसमें कुल 7044 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।अब तक 7030 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि बीते एक सप्ताह से जिले में कोरोना के काफी कम मामले मिले हैं।फिलहाल जिले में संक्रमितों की संख्या महज दो है। लेकिन पर्व-त्यौहार में संक्रमण के प्रसार में वृद्धि की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर जरूरी तैयारियों में जुटा है।

21 हजार 328 लोगों ने लिया टीका का पहला डोज:
कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जिले में अनवरत जारी है।45 साल से अधिक उम्र के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 1365 लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। 60 साल से अधिक उम्र के 18 हजार 927 लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है। डीपीएम ने बताया कि जिले में कुल 21 हजार 328 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है।छह हजार 974 लोगों ने टीका का दूसरा डोज भी लगा लिया है।

संक्रमण से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें