Homeदेशबिहारराजनीति

सरकार शिक्षा,रोजगार के सवाल को कर रही है नजरअंदाज : प्रकाश

एआईएसएफ का चला सदस्यता अभियान

हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा चेहराकला प्रखंड के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया गया।सदस्यता अभियान संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। प्रखंड क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों में जाकर संगठन से जुड़े लोगों ने संगठन के बारे में जानकारी दी।

एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा की ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन भारत की पहली और आजादी के लड़ाई में योगदान देने वाला एकमात्र छात्र संगठन है ।

आज देश में शिक्षा रोजगार जैसे सवालों को वर्तमान सरकार द्वारा ही नजरअंदाज कर दिया गया है।इसके खिलाफ छात्रों की एकजुटता जरूरी है।वहीं दूसरी ओर नई शिक्षा नीति ला कर गरीब मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है।

इस कार्यक्रम के तहत दर्जनों छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता लेकर भगत सिंह के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार,सुमित कुमार,राज कुमार,सोनू कुमार, परवेज आलम,सुधांशु सरकार,मोहम्मद नियाज,संध्या कुमारी,नाजिया नाज समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।