Homeदेशबिहारविविध

जिला उर्दू नामा (वर्ष 2024-25) पुस्तक का भव्य लोकार्पण एवं शायरी संध्या सम्पन्न

गोपालगंज:समाहरणालय, गोपालगंज के सभा कक्ष में “जिला उर्दू नामा वर्ष 2024-25” पुस्तक का लोकार्पण जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के कर-कमलों द्वारा गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त निशांत विवेक, अपर समाहर्ता (आपदा) सादुल हसन, स्थापना उप समाहर्ता प्रशांत अभिषेक, एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी पदाधिकारी (उर्दू) मोहम्मद सहेबजान थे। समारोह में जिले के सभी प्रखंडों के सहायक उर्दू अनुवादक, प्रतिष्ठित शायर, तथा उर्दू भाषा प्रेमी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को साहित्यिक आभा प्रदान की।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने महान शायर अमीर खुसरो की कालजयी शायरी सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अपर समाहर्ता (आपदा) सादुल हसन ने अपनी स्वयं की लिखी हुई उर्दू शायरी प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरीं।

उपस्थित सायरों ने भी अपने रचनात्मक योगदान से आयोजन को जीवंत बना दिया — उन्होंने ग़ज़ल, नज़्म, और शेरो-शायरी के माध्यम से उर्दू साहित्य की समृद्ध परंपरा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा”उर्दू भाषा भी हिन्दी की ही भाँति एक अत्यंत सुंदर एवं भावप्रवण भाषा है। इसमें प्रेम, सौहार्द और तहज़ीब की मिठास है। प्रत्येक व्यक्ति को इसे जानने, समझने और सराहने का प्रयास करना चाहिए।”

उन्होंने “जिला उर्दू नामा” के प्रकाशन को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि यह न केवल प्रशासनिक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करता है, बल्कि जिले की भाषायी एवं सांस्कृतिक विविधता का सजीव दस्तावेज़ भी है।कार्यक्रम का समापन सामूहिक अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।यह आयोजन उर्दू भाषा के सम्मान, संवर्धन एवं समरसता की भावना को समर्पित एक सफल पहल के रूप में यादगार बन गया।