Home

ट्रक ड्राइवर भरत ने कोरोना टीकाकरण करा समाज को सुरक्षित रखने की निभा रहे जिम्मेदारी

कंपनी से छुट्टी ले कर गये गांव और कराया कोरोना टीकाकरण:
टीकाकरण को संक्रमण से बचाव का मानते हैं बेहतर विकल्प:
सभी ट्रक ड्राइवरों से कोरोना टीकाकरण कराने की अपील की:
टॉल टैक्स प्लाजा पर कोरोना टीकाकरण कैंप की व्यवस्था की दी सलाह:

शेरघाटी(गया)नेशनल हाइवे 2 पर लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रक का एक काफिला ढाबे पर रुका है। इस काफिले में बिहार और उत्तरप्रदेश के ट्रक ड्राइवर हैं जो यहां चाय-पानी और थोड़ा आराम करने के बाद झारखंड के सुदूरवर्ती जिले पाकुड़ निकलने की तैयारी में हैं। ड्राइवरों के इस काफिले में भरत कुमार यादव हैं। उनके इस काफिले में मनोज और ताहिर भी हैं। भरत बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण काल में उनसे होने वाली बातचीत के दौरान उनकी बातों में एक इ​​तमिनान का भाव है। भरत कहते हैं अब कुछ राहत महसूस होता है। उनसे यह पूछे जाने पर कि राहत से उनका क्या तात्पर्य है, वे कहते हैं कोरोना संक्रमण काल में नहीं पता था कि संक्रमण का आखिर इलाज क्या है लेकिन राहत इसको लेकर है कि कम से कम अब इससे बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण का विकल्प जरूर मौजूद है।

शेरघाटी में ट्रक के साथ खड़े ड्राइवर

कोरोना टीकाकरण को जरूरी समझ लिये दोनों डोज:
भरत बीते 15 सालों से ड्राइवरी पेशा से जुड़े हैं। वे बताते हैं कि वे इंडियन ऑयल का टैंकर चलाते हैं। उनके पास ऑल इंडिया परमिट है। अपने काम के सिलसिले में उन्हें भारत के राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, सहित दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व अन्य राज्यों में आना जाना होता है। कई राज्य कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस बार फिर से एक नये वायरस के आने की खबर सुनने को मिल रही है। ऐसे में संक्रमण से एकमात्र बचाव यदि कोरोना टीकाकरण है तो इसे जरूर लेना चाहिए। बात सिर्फ एक व्यक्ति की सुरक्षा की नहीं बल्कि पूरे परिवार व समाज की है।

मानसिक रूप से भी कराता है सुरक्षा का एहसास:
भरत बताते हैं कि छुट्टी लेकर वे अपने गांव गये और स्थानीय सरकारी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज ली है। वह कहते हैं टीकाकरण मानसिक रूप से भी सुरक्षित रहने का एहसास दिलाता है। टीका लेकर दूसरों को सुरक्षित रखना भी समाज की जिम्मेदारी है। अब कंपनी में भी टीकाकरण के प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों के लिए अब यह टीकाकरण जरूरी हो रहा है।

टॉल टैक्स प्लाजा पर टीकाकरण कैंप लगाने की सलाह:
कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भरत पूरी समझदारी का परिचय देते हैं और एक सलाह देते हैं कि यदि टॉल टैक्स प्लाजा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के लिए नियमित तौर पर कैंप लगाया जाये तो इससे ड्राइवर समुदाय को काफी फायदा होगा। ऐसा कर ड्राइवर समुदाय में टीकाकरण की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।कोरोना टीकाकरण के पहली डोज से छूटे कई ट्रक ड्राइवर टीकाकरण करा सकते हैं। वहीं पहली डोज लिये ड्राइवरों को दूसरी डोज लेने में आसानी होगी।

ड्राइवर जरूर करायें अपना कोरोना टीकाकरण, रहें सुरक्षित:
काफिले के दूसरे ड्राइवर मनोज कुमार ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज ले ली है। वे बताते हैं कि लंबे समय पर घर जाना होता है लेकिन कोरोना संक्रमण की हालात को देखते हुए उन्होंने घर जाने का निर्णय लिया और पूरा समय निकाल टीकाकरण कराया। अब दूसरी डोज की बारी है। इसे भी वे समय पर ले लेंगे। वह कहते हें कि कई ड्राइवर लंबे लंबे समय तक घर से बाहर अपनी गाड़ियों पर ही रहते हैं। ऐसे में ड्राइवर जहां भी टीकाकरण की सुविधा मिले टीकाकरण जरूर करा लें।