Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हैप्पीनेस इज मोर इंपॉर्टेंट देन सक्सेस विषय पर आधारित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों की तार्किक बुद्धि के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। प्रतियोगिता में हिंदी विभाग में सह-आचार्य डॉ. कामराज सिंधु, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रमेश कुमार व अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अमरदीप ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कामराज सिंधु ने बताया कि प्रसन्नता और सफलता के लिए व्यक्ति के मन में विश्वास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे स्वामी विवेकानंद,शहीद ए आजम भगत सिंह और दशरथ मांझी जैसे महापुरुषों ने विश्वास के बूते पर सफलता हासिल की। डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति में जुनून और विश्वास होना चाहिए और उसे कभी भी झिझक महसूस नहीं करनी चाहिए।कार्यक्रम की संयोजक व वाणिज्य विभाग में सहायक आचार्य डॉ. रविंद्र कौर ने इस प्रतियोगिता को टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाली बताते हुए कहा कि इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की आठ टीमों ने अपना ज्ञान प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में विधि विभाग के आयशा और उत्कर्ष ने प्रथम, शिक्षा विभाग के राजन और रुपेश ने द्वितीय तथा वाणिज्य विभाग के राहिल और मनुरंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं का नकद पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोधार्थी संगीता, मोहित, भावना, मनीषा, अनु, प्रेरणा, काजल, समी एवं विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शोधार्थी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।