Homeदेशबिहारराजनीति

बूथों को मजबूत करने को लेकर हम पार्टी की बैठक, सदस्यता अभियान तेज

छपरा:सारण जिला हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने की। इसमें जिला प्रभारी मोहम्मद फैज सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में जिला और प्रखंड कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में पार्टी को मजबूत करने, बूथ कार्यकारिणी को सशक्त बनाने और सदस्यता अभियान को तेज करने पर चर्चा हुई। साथ ही तय किया गया कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। मोहम्मद फैज सिद्दीकी ने पार्टी की विचारधारा से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

बैठक में जिला प्रधान महासचिव विशाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष केशव कुमार पुरी, जिला सचिव विकास कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी आनंद कुमार, नगर अध्यक्ष विपुल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर पाण्डेय, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, दिलीप पासवान और विष्णु कांत शर्मा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।