Home

टीम खुशी ने वृद्धाश्रम में मनाई दीवाली, मौके पर जरूरतमंद के बीच बाँटी खाद्य सामग्रियाँ

झारखंड:हज़ारीबाग़ के संत कोलंबस कॉलेज के बीसीए (2013-2016) के छात्रों द्वारा दीवाली के मौके पर खुशी- एक प्यारा सा लम्हा टीम के युवा छात्रों ने वृद्धाश्रम में समस्त वृद्धजनों के बीच लड्डू, बिस्किट, च्यवनप्राश, होर्लिक्स, सरसों तेल, बोरोलीन और कई जरूरतमंद सामान के अलावा साफ़-सफाई से जुड़े झाड़ू, सफाई ब्रश फिनाइल, जैसे कई समान वितरित किया।वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों ने बीसीए के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना की। वहीं, वृद्धाश्रम की केयरटेकर मंजू जी ने भी इन सभी छात्रों के कार्य की सराहना करते हुए समाज सेवा के लिए संकल्पित रहने को कहा।

बता दें कि हज़ारीबाग़ के संत कोलंबस कॉलेज के बीसीए (2013-2016) के छात्रों द्वारा 2016 में “खुशी- एक प्यारा सा लम्हा” नाम के टीम का स्थापना किया गया था। 2016 से ही यह टीम प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों के बीच युवाओं के सहयोग से जरूरतमंद सामग्रियाँ का वितरण कर रही है।इस कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने वाले बीसीए के छात्रों की सराहना किये व समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस तरीके का नेक कार्य करते रहने का आग्रह किया।