Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थियों ने सीखी मॉक इंटरव्यू की बारीकियां

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू एंव एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के रोजगार कौशल को बढ़ाना और आगामी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए प्रशिक्षित करना था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी बाजार के लिए तैयार करने में ऐसी पहल के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और सफल प्लेसमेंट के लिए आवश्यक कौशल को परिष्कृत करती हैं।स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. फूल सिंह ने प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कार्यक्रम की विशेषज्ञ अंग्रेजी एवं विदेशी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. स्नेहसता ने विद्यार्थियों को मूल्यवान दृष्टिकोण और मार्गदर्शन प्रदान करते हुए मॉक इंटरव्यू गतिविधि में विद्यार्थियों को विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना ने इन गतिविधियों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्लेसमेंट समन्वयक श्री तरूण सिंह ने कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।