26 लोगों की शिकायतें सुनीं, अफसरों को दिए निर्देश
नालंदा:जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को जनता दरबार में 26 लोगों की समस्याएं सुनीं। हर मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।एक आवेदक ने हिट एंड रन मामले में मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिए।एक अन्य आवेदक ने एक ही दस्तावेज पर दोबारा दाखिल-खारिज की शिकायत की।

इस पर भी जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा।एक महिला ने अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा होने की बात कही। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी हरनौत और थानाध्यक्ष कल्याण विभाग को निर्देश दिए।
एक अन्य शिकायत पंचायत सरकार भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर थी। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, नालंदा भवन प्रमंडल, बिहार शरीफ को जांच कर कार्रवाई करने को कहा।बाकी आवेदनों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए।